TitleApache RTR 310 टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नए अपडेटेड 'Apache RTR 310' को लॉन्च किया है. 2

क्या हुआ है बदलाव  ब्रांड ने इस बाइक में RR 310 जैसा ही एक पारदर्शी क्लच कवर दिया है. इसके साथ ही, पेंट स्कीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं और अब ये बाइक कुल 4 कलर ऑप्शन में आती है.

इंजन और पावर  इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें 312.12 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 35 एचपी की पावर और 28.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

2 5-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें नया 5-इंच सेकंड-जेनरेशन TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, ड्रैग-टॉर्क कंट्रोल, कीलेस राइड, लॉन्च कंट्रोल और कॉर्नरिंग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.