VinFast VF 6: अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में है जो स्टाइलिश भी हो टेक्नोलॉजी से भरपूर भी और आपकी जेब पर भारी भी ना पड़े तो। VinFast VF 6: एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसकी इंटरनेशनल परफॉर्मेंस और फीचर्स इसे भारत के आने वाले EV क्रांति का हिस्सा बन सकती है। आईए जानते हैं इस आर्टिकल में VinFast VF 6: की A To Z जानकारी विस्तार से

डिज़ाइन और लुक—मॉडर्न और बोल्ड स्टाइल
VinFast VF 6: का डिजाइन आपको पहली नजर में ही अपना दीवाना बना सकती है इसका फ्रंट लुक काफी शार्प है जिसमें एलइडी हैडलाइट्स को V शेप के लोगों के साथ जोड़ा गया है| और इसी के साथ-साथ स्लीक और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ फाल्स डोर हैडल्स एयरोडायनेमिक शेप दिया गया है। और पीछे साइड LED DRLs और फूल प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है और इस कार का सनरूफ रियल स्पाइलर से स्टाइलिंग टच दिया गया है। कार को और भी लग्जरी बनाने का काम करता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
VinFast VF 6: पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमें आपको दो अलग-अलग इंजन वेरिएंट मिलते हैं। 5.9.6kWh केडब्ल्यूएच बैटरी दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन
* Eco वेरिएंट
* बैटरी: 59.9 केडब्ल्यूएच
* पावर: 174hbp
* टार्क: 250Nm
* रेंज:लगभग: 399 किमी (WLTP)
Plus वेरिएंट
* बैटरी: 59.6 केडब्ल्यूएच
* पावर: 201hbp
* टार्क: 301Nm
* रेंज:लगभग: 381 किमी (WLTP)
यह SUV लगभग 7.5 सेकंड में जीरो से 100 किमी घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। जो की लॉन्ग ड्राइव के लिए परफेक्ट माना जा रहा है। और बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 30 मिनट के अंदर 10 – 70% तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार.
माइलेज और टॉप स्पीड—
VinFast VF 6: एक इलेक्ट्रिक SUV है, कंपनी का दावा है कि अगर आप कार में लगी हुई बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो आप 399 किलोमीटर तक चला सकते हैं। और इसी के साथ-साथ इस कार की टॉपस्पीड 150-160 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। यह कार सिर्फ 7.5 सेकंड में जीरो से सोंग फीमेल घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
लग्जरी फ्यूचर—जो लोगों को दीवाना बना ले
VinFast VF 6: एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, जो एडवांस्ड फ्यूचर से लैस है। इसमें आपको 12-9 इंच टचस्क्रीन ( Android Auto/Apple CarPlay सपोर्ट) मिलते हैं। ड्राइव मोड्स नॉर्मल इको स्पोर्ट् जैसे फ्यूचर ऐड है। और 6 ऑटोमेटिक एयरबैग दिए गए हैं। ADAS सिस्टम, 360` कैमरा दिया हुआ है। जो पीछे का बैकग्राउंड दिखता है और ड्राइविंग के लिए 8 इंच का फूल डिजिटल ड्राइविंग डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

कीमत और लॉन्च डेट
VinFast VF 6: की एक्स शोरूम की कीमत ₹35 लाख रुपए रखी गई है। जो भारत में लॉन्च होती ही कीमतों में बदलाव संभव है। लेकिन यह कर कार EV सेगमेंट मीत रेंज ऑप्शन के तौर पर देखी जा रही है।
Disclaimer
इस लेख में दी गई VinFast VF 6: से संबंधित सभी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोत और कंपनी की आधारित और मीडिया रिपोर्ट की आधार पर तैयार की गई है। हमने पूरी कोशिश की है कि आपको सटीक और भरोसमंद जानकारी दी जाए लेकिन फिर भी किसी भी तरह की खरीदारी या फैसला लेने से पहले कंपनी की आधारित ऑफिशल वेबसाइट पर जरुर विजिट करें।