Tesla Model X: अगर बात की जाए एक ऐसे इलेक्ट्रिक कार जो दुनिया भर में अपने नाम और ब्रांड की वजह से जानी जाती है तो सबसे पहले Tesla कंपनी का नाम पहले आता है। Tesla अमेरिका स्थित या कंपनी केवल एक कार निर्माता नहीं बल्कि एक इन्वोशन आइकन बन चुकी है। क्योंकि जहां पर और बड़ी-बड़ी कंपनियां पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों को डिजाइन कर रही है। वहीं टेस्ला Tesla Model X: इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको इतने एडवांस लेवल की फ्यूचर्स और सेफ्टी देखने के लिए मिल सकती हैं। जो आपको डीजल और पेट्रोल जैसी गाड़ियों में देखने को नहीं मिलेगा।

इस लेख में हम जानेंगे Tesla की Model Series के बारे में विस्तार से जिसमें डिजाइन, परफॉर्मेंस, सोशल माइलेज, एंड सेफ्टी और मैं बहुत सारी चीज इस आर्टिकल में आपको देखने के लिए मिल सकते हैं।
Tesla Model X: डिजाइनर और लुक— भविष्य से आई कार
Tesla Model X: एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों इतिहास फ्यूचरिस्ट जो प्रीमियम है इसकी सबसे बडी खासियत इसके पीछे के दरवाजे हैं। जिन्हें“Falcon Wing doors कहां जाता है। और इस कर के ऊपर भी ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए हैं। इसमें आपको स्टील और एयरोडायनेमिक बॉडी आपके साथ मिनरल फ्रंट जो Tesla आपकी पहचान बताता है। और LED हैडलैंप और टेललैम्प्स दिए हुए है। और इसी के साथ 20.22 इंच एलॉय व्हील दिया हुआ है। और आपके कार के ऊपर की Falcom Wing रियर डोर दरवाजे मिलते हैं।
इंटीरियर की बात करें तो Tesla Model X: मैं एक बहुत बड़ा टचस्क्रीन योक स्टीयरिंग व्हील बिना बटन वाला ग्लास टचबोर्ड डिजाइन दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक की दुनिया में लग्जरी कार बन चुकी है।

बैटरी और परफॉर्मेंस—जबरदस्त रफ्तार और रेंज
Tesla Model X: दो अलग-अलग वेरिएंट में आते हैं। इसका Model X और Model X Plaid दो ही इलेक्ट्रिक मोटर से चलती है और AWD (आय-व्हील ड्राइव) सिस्टम सपोर्ट करती है।
Model X
* पाव 660.84bhp
* 0 से 100 किमी/घंटा 3.8 सेकंड में
* टॉप स्पीड: 250 किमी/घंटा की रफ्तार
Model X Piaid
* पावर: लगभग 1020bhp
* 0 से 100 किमी/घंटा मात्रा 2.6 सेकंड में
* टॉप स्पीड: 262 किमी/घंटा की रफ्तार
यह एक इलेक्ट्रिक होने की वजह से बेहतर माइलेज और टॉप स्पीड भी अच्छा है। जिससे लोगों को काफी पसंद करने वाली इलेक्ट्रिक कर बन चुकी है।
माइलेज और टॉप स्पीड— इलेक्ट्रिक में भी दमदार रेंज मिलेगा
Tesla Model X: की माइलेज की बात करें तो यह अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग माइलेज प्रोवाइड करती हैं और यह एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तय कर सकती हैं
* Model X Long Range: 630 किमी (WLTP)
* Model X 560 किमी (WLTP)
बेहतर माइलेज की वजह से आप इस कार से अपनी लंबी दूरी यात्रा को सफल बना सकते हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है। कि हमारे पास कम रेंज वाली कार होती है। जिससे हम अपनी लंबी दूरी यात्रा को सफल नहीं बना पाएते। और रास्ते में ही बैटरी चार्ज खत्म हो जाता है। जिससे हम अपनी लंबी दूरी यात्रा को सफल नहीं बना पाते हैं। इसी चीज को देखते हुए टेस्ला कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कार में 560 किमी तक का तगड़ा रेंज प्रोवाइड किया है।

और इसी के साथ-साथ इस इलेक्ट्रिक कार की टॉपस्पीड 262 किमी/प्रति घंटा बताई जा रही है। आर्य सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 कमी घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। जो एक कार लवर के लिए बेस्ट हो सकती है।
कीमत और लॉन्च डेट
Tesla Model X: की अनुमानित एक्स शोरूम की कीमत ₹ 2 करोड रुपए बताई जा रही है जो अलग-अलग वेरिएंट और अलग-अलग सिटी के हिसाब से प्राइज को रखा जाता है। जो समय के साथ फ्यूचर घटना और बढ़ाने की वजह से प्राइस को मिटाए और बढ़ाया जा सकते हैं। इसी के साथ साथ यह कीमत आपको है लग सकती है लेकिन जो टेक्नोलॉजी परफॉर्मेंस और ब्रांड वैल्यू Tesla देती है वह इसे जस्टिफाई करती है।
Tesla Model X: अगर आप आने वाले भविष्य के लिए तैयार रहना चाहते हैं और ऐसी गाड़ी चाहते हैं जो स्टाइल हो पावरफुल और पर्यावरण के लिए बेहतरीन हो तो Tesla Model X: आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है
Disclaimer
इस लेख पर दी गई जानकारी इंटरनेट स्त्रोत और कंपनी के आधारित ऑफिशल वेबसाइट के साथ-साथ व्यक्तिगत अनुभव और खुद के रिसर्च पर तैयार की गई है। जो समय के साथ फ्यूचर घटना और बढ़ाने की वजह से प्राइस को घटाएं और बढ़ाया जा सकते हैं। इसलिए आप आधारित वेबसाइट बना रहे हैं। अगर आपको कार खरीदनी हो आप कंपनी के ऑफिसियल (वेबसाइट) पर विजिट कर सकते हैं।