Saurabh Joshi:
दोस्तों जब बात होती है इंडिया के सबसे पॉपुलर ब्लॉगर की तो सबसे पहले सौरभ जोशी का नाम आता है सौरभ जोशी सिर्फ 24 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर जबरदस्त पहचान बन चुके हैं, झारखंड के एक छोटे से गांव से जन्मे सौरभ ने यहां तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की इनकी राह में कई रन आए लेकिन वह मंजिल पाने तक रुके नहीं वह अपने काम को अंजाम दिया दिन और रात को एक किया और अपने काम पर फोकस कर अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया, सौरभ जोशी का जन्म 8 सितंबर 2000 को झारखंड राज्य के हल्द्वानी नमक सुंदर शहर में हुआ|
Sourav Joshi Vlogs Biograph
| विवरण (Details) | जानकारी (Information) |
| पूरा नाम | सौरव जोशी (Sourav Joshi) |
| जन्म तिथि | 8 सितम्बर 2000 |
| जन्म स्थान | हल्द्वानी, उत्तराखंड, भारत |
| पिता का नाम | हरिंदर जोशी |
| माता का नाम | हेमा जोशी |
| भाई-बहन | पियूष जोशी, साहिल जोशी |
| शिक्षा | फाइन आर्ट्स में उच्च शिक्षा |
| पहला यूट्यूब चैनल | Sourav Joshi Arts |
| चैनल सब्सक्राइबर्स | 33 मिलियन+ (2025 तक) |
| उम्र | 22 साल |
| हाइट | 5 फीट, 5 इंच |
| वजन | 55 किलो |
| डॉग का नाम | (Dog Name) ओरियो |
| पेशा | ड्रॉइंग आर्टिस्ट, व्लॉगर, यूटूबर |
| शिक्षा | BFA (Bachler of Fine Art) |
| जाति | ब्राह्मण |
| नेटवर्थ | (अनुमानित) ₹25–40 करोड़ (2025) |
उनका परिवार माध्यमिक वर्ग था और बचपन से ही उन्होंने साधारण जीवन दिया था उनके पिता का नाम हरेंद्र जोशी और मां का नाम हेमा जोशी था घर में उन्होंने प्यार करने वाले दो भाई हैं छोटे भाई पीयूष जोशी और साहिल जोशी सौरभ के घर का माहौल बेहद शुरू हम और पारिवारिक रहा जैसे उनके व्यक्तिगत को आकार दिया बचपन से ही वे कला आर्ट ड्राइंग और पेंटिंग में काफी रुचि रखते थे, एक दिन सौरभ जोशी आर्ट बना रहा था तो उनके मन में ख्याल आया क्यों ना इस आर्ट की वीडियो हम यूट्यूब पर अपलोड करें , और यूट्यूब से पैसा कमाए तो सौरभ जोशी ने पहले यूट्यूब चैनल सौरभ जोशी आर्ट के नाम से बनाया था|
दोसा यूट्यूब चैनल सौरभ जोशी ब्लॉक के नाम से बनाया था, इन्होंने अपनी यूट्यूब की शुरुआत सौरभ जोशी आर्ट के चैनल से ही शुरू की उसके बाद से सौरभ जोशी ने ब्लॉक में रुचि रखने शुरू किया और उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिससे आज उनके यूट्यूब चैनल पर 33 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है, किसी के साथ सौरभ जोशी एक ही प्लेटफार्म पर निर्भर नहीं रहते हैं वह इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे मल्टीप्ल प्लेटफार्म पर काम करते हैं और वहां से पैसा जनरेट करते हैं,

बचपन के साथ सपनों की चुनौतियां,
Saurabh Joshi: का बचपन किसी राजकुमार जैसा नहीं था उन्हें कई बार आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा उनके पिता की आए इतनी अधिक नहीं थी कि वह अपने परिवार का खर्चा सही से चला पाए लेकिन कहते हैं की असली हीरे कठिन परिस्थितियों में ही तलाशी जाते हैं सौरभ के लिए वह यह सच साबित हुआ पढ़ाई के साथ-साथ उनका नाम हमेशा पेंटिंग और स्ट्रेचिंग में लग रहता।
सौरभ जोशी के बनाए गए पेंटिंग और तस्वीरें उनके दोस्तों और टीचर को काफी पसंद आता था क्योंकि सौरभ जोशी किसी भी आर्ट को इतना परफेक्ट तरीके से बनाते थे कि देखने वाले का ध्यान तुरंत जीत लेते थे अपनी इसी कला को और बड़े स्तर पर लाने तक पहुंचाया जाए बचपन में उन्होंने यही भी सोचा कि बड़े होकर आर्टिस्ट बना है लेकिन समय के साथ उनके सामने इंटरनेट और डिजिटल मीडिया कीदुनिया खली और उन्होंने सोचा कि क्यों ना अपने बनाए गए चित्र की वीडियो बनाकर हम सोशल मीडिया पर पोस्ट करें,
तो उन्होंने ऐसा ही किया अपने बनाए गए चित्र वाली वीडियो को उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया जिन्हें उन्हें यूट्यूब पर शुरुआती में काम भी उसे की दिक्कत हुई लेकिन उन्होंने अपने काम को अनजान दिया और लगातार मेहनत करने के बाद उन्होंने अपने चैनल को मोनेटाइज किया और यूट्यूब से थोड़े बहुत पैसे कमाने लगे लेकिन इनकी जर्नी यही तक सीमित नहीं रहे उन्होंने फिर अपने यूट्यूब चैनल पर एक और यूट्यूब चैनल बनाया जिनके यूट्यूब चैनल का नाम सौरभ जोशी ब्लॉग है जिन पर वह अपनी डेली लाइफ स्टाइल की जर्नी शेयर करते हैं,
और लोगों को बताते हैं कि आज हम कहां जाने वाले हैं आज हम क्या खाने वाले हैं आज का हमारा क्या खाना है आज हम किस मार्केट में जाने वाले हैं यह सारी चीजों का वीडियो उन्होंने अपने ब्लॉक चैनल पर डालना शुरू किया जिन पर उन्हें शुरुआती में व्यूज काम आए लेकिन उन्होंने अपने काम को अनजाम दिया और अपने चैनल पर डेली एक वीडियो को अपलोड किया धीरे-धीरे यह सिलसिला काफी दिनों तक चला डेली में अपनी एक वीडियो को अपलोड करते रहें,

इंटर में अच्छे नंबर नहीं आने पर सताई करियर की चिंता?
Saurabh Joshi: का पढ़ाई में उतना ज्यादा मन नहीं लग रहा था लेकिन उन्होंने किसी भी हाल में इंटरमीडिएट में उनके मार्क्स बहुत ही काम आए अच्छे मार्क्स न आने पर सौरभ जोशी थोड़े उदास हो गए उसके बाद उन्होंने भविष्य की चिंता सताने लगी लोगों ने डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर मैं करियर बनाने का सुझाव दिया, उसके बाद से उन्होंने अपनी तैयारी शुरू की कोचिंग करते हुए उन्होंने बहुत कुछ सीखा इनमें विजिबल रेफ्रिजरेशन जैसी चीज़ इसमें शामिल है, यहीं से उनकी जिंदगी में बदलाव आना शुरू हुआ था।
यूट्यूब की शुरुआत—आर्ट से ब्लॉक तक का सफर
Saurabh Joshi: मैं अपनी डिजिटल यात्रा की शुरुआत यूट्यूब से की उन्होंने सबसे पहले Saurabh Joshi Art नाम चैनल खोल जहां वे अपनी चित्र बनाती हुई वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते थे शुरुआत में उन्हें बहुत ही कम व्यूज जो सब्सक्राइबर मिले, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी उन्होंने अपनी वीडियो को अपलोड किया लेकिन सौरभ ने हार नहीं मानी धीरे-धीरे लोगों ने उनकी कल को पसंद किया और उनकी वीडियो पर मिलियंस में व्यूज और लाखों में सब्सक्राइबर आना शुरू हुई इसी दौरान उन्हें लगा कि लोग सिर्फ आठ ही नहीं बल्कि उनकी जिंदगी पारिवार और रोजमर्रा की बातों को देखना चाहते हैं, फिर सौरभ जोशी ने अपना दूसरा यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम Saurabh Joshi blog है, यहां उन्होंने अपने जीवन के छोटे बड़े फलों को साझा करना शुरू किया यही चैनल बाद में भारत का नंबर वन ब्लॉगिंग चैनल बन गया, इसी चैनल से आज इंडिया के लोग जानते और पहचानते हैं।

फैन फॉलोइंग कितनी है जानिए?
सौरभ जोशी का यूट्यूब चैनल पर 33 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है इसके अलावा उनके फेसबुक पेज पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है इसी के साथ इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है, सौरभ जोशी की फैन फॉलोइंग जितनी है, उसे हिसाब से इंडिया के किसी के पास इतनी फॉलोइंग नहीं होगी ब्लॉगिंग के टक्कर में क्योंकि सौरभ जोशी का नाम इंडिया के टॉप ब्लॉगर में लिया जाता है,
Saurabh Joshi: 365 दिन 365 ब्लॉग—एक ऐतिहासिक चलेंज
Saurabh Joshi: का पहला ऐसा यूट्यूब चैनल है जिनके चैनल पर 365 दिन में 365 ब्लॉग अपलोड होते हैं यह कोई आसान काम नहीं था रोजमर्रा की जिंदगी में हर दिन नया कंटेंट निकालना उसे शूट करना एडिट करना और अपलोड करना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है लेकिन सौरभ जोशी ने इस संभव को संभव बना दिया दर्शकों ने उनकी मेहनत और ईमानदारी को पहचान और देखते ही देखते उनके सब्सक्राइबर लाखों से करोड़ तक पहुंच गए इस साल में उन्हों भारत के सबसे बड़े ब्लॉगर के रूप में स्थापित कर दिया गया है, क्योंकि सौरभ जोशी एक ऐसा ब्लॉग चैनल है,
जिनके चैनल पर डेली यूनिक यूनिक कंटेंट को अपलोड किया जाता है और हर एक कंटेंट पर 8 प्लस 9 मिलियन तक का व्यूज डेली आता है, अगर आप किसी बड़े यूट्यूब चैनल के चैनल को चेक करते हैं तो आप उनके सब्सक्राइबर अधिक हो गए हैं लेकिन उनके वीडियो पर दूर से तीन लाख तक का ही व्यूज देखने के लिए मिलता है लेकिन इनके यूट्यूब चैनल पर जितने सब्सक्राइबर हैं,
उसे थोड़ा काम ही व्यूज देखने के लिए मिलता है पर एवरेज 10 मिलियन व्यूज डेली इंक्रीज होता है सौरभ जोशी के ब्लॉक चैनल पर और सौरभ ने हाल ही में अपनी वाइफ का फेस रिवील करने के लिए दर्शकों को बोला है तब से उनके यूट्यूब चैनल पर व्यूज की बारिश हो रही है दर्शन सौरभ जोशी के वाइफ को देखना चाहते हैं लेकिन अभी सौरभ जोशी ने अपने वाइफ का फेस रिवील नहीं किया है उसी के चक्कर में सौरभ जोशी के यूट्यूब चैनल पर डेली 10 मिलियन के करीब व्यूज आ रहे हैं।
Saurabh Joshi: के पढ़ाई में मन ना लगने की वजह से किया पिता का काम?
Saurabh Joshi: की दिलचस्पी ड्राइंग में काफी बढ़ गई थी दिल्ली में रहकर 1 साल कोचिंग करने के बाद आर्किटेक्चर में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ वह घर वापस आ गए, घर आने के बाद उनके घर वाले ने बोले अपने पिता के साथ वही पीओपी का काम करना शुरू कर दे हालांकि ड्राइंग का जुनून उन्हें चढ़ा रहा खाली समय में वह ड्राइंग बनाते थे और दिन में अपने पिता के साथ पिओपी का काम किया करते थे।

Saurabh Joshi: कमाई और संपत्ति
सौरभ जोशी की कमाई आज करोड़ों रुपए महीने हैं 2025 रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्क लगभग 25 से 40 करोड रुपए तक बताई जा रही है उनकी आय के मुख्य स्रोत यूट्यूब ऐडसेंस ब्रांड प्रमोशन स्पांडेशन कंटेंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होता है कई बड़ी कंपनी जैसे मोबाइल ब्रांड गेमिंग कंपनी और भी बहुत सी कंपनी सौरभ जोशी को अपना ब्रांड प्रमोशन के लिए करोड़ों रुपए देती है सौरभ की यह सफलता दिखती है कि अगर आप सही दिशा में मेहनत करें तो डिजिटल प्लेटफार्म से भी करोड़ों रुपए कमाए जा सकता है आज सौरभ जोशी एक जीत जागता उदाहरण है।
निष्कर्ष:
सौरभ जोशी से हमें यह सीख मिलता है, की कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता किसी भी काम को अगर हम अपने दिल और कड़ी मेहनत के साथ करें तो उसमें भी एक कामयाबी हासिल हो सकती है, सौरभ जोशी का कहना था कि दिन में अपने पिताजी के साथ पॉओपी का काम करने के बाद खाली समय में मैं अपनी ड्राइंग को बनाता था, फिर ड्राइंग अच्छी से सीख लेने के बाद हमने अपने ड्राइंग वाली वीडियो को बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करना शुरू किया जिससे इंटरनेट से हमें थोड़ी बहुत कमाई होनी शुरू हुई,
डिस्क्लेमर:
इस आर्टिकल पर बताई गई जानकारी इंटरनेट स्रोत और रिपोर्ट के अनुसार पर इस आर्टिकल को तैयार किया गया है इसलिए आर्टिकल पर दी गई जानकारी को एकदम सा टिक ना समझे क्योंकि समय के साथ सौरभ जोशी की नेटवर्क सौरभ जोशी का जीवन बदलने के बाद अलग-अलग आर्टिकल पोस्ट किए जाएंगे, इसलिए वास्तविकता जानकारी के लिए आप किसी अन्य वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।









